Diwali business ideaदीपावली नजदीक आ रही है और दीपावली पर सभी अच्छा मुनाफा करके अपने घर में खुशियां लाना चाहते हैं ऐसे में हम आपको दीपावली पर करने वाले बेस्ट दिवाली बिजनेस आइडिया 2022 के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें करके आप अपनी दीपावली को बहुत ही अच्छे से मना सकते हैं
Diwali business idea मिट्टी के दिय
दिवाली के समय में पूजा में और दीपक जलने में दिए की आवश्कता होती है तो आप मिटटी के दिए सेल क्र सकते है नहीं तो आप खुद बना और बेच सकते है नहीं तो आप मिटी के दिए बल्क में खरीद कर मुहल्ले और गांव में मिटी के दिए भी सेल कर के बहुत बड़ा मुनाफा कमा सकते है इसके लिए ज्यादा फण्ड की आवश्कता भी नहीं है ये बिसनेस आपको बहुत अच्छा दिवाली पर फायदा देगा Diwali business idea

पूजा थाली
दिवाली पर आप बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप दिवाली पर पूजा के लिए थाली बना सकते है और सेल कर सकते है जिसमे ज्यादा कुछ फण्ड की भी आवश्कता नहीं है इसके लिए आप कागज की थाली पर डिज़ाइन बना क्र उसे सजा कर गांव मुहल्ले में आप एक अच्छा बिज़नेस कर सकते है और दिवाली पर अच्छा मुनाफा कमा सकते है Diwali business idea
रंगोली
रंगोली भी दिवाली पर बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है जिसके माध्यम से आप बहुत अच्छा बिज़नेस क्र सकते है इसके लिए आपको कुछ रंगो की आवश्कता होगी और कुछ नहीं आप शहर मुहल्ले में घरो पर रंगोली बना कर अचे पैसे बना सकते है जिससे आप दिवाली पर मुनाफा कमा सकते है
धूप अगरबत्ती
दिवाली भारत का मुख्य त्यौहार है जिसमे देवी देवता की पूजा की जाती है और इसमें पूजा में अगरबत्ती की आवश्कता तो होती ही है तो आप अगरबत्ती बना कर गांव मुहल्ले में अगरबत्ती का बिज़नेस भी कर सकते है इसमें भी ज्यादा फण्ड की आवश्कता नहीं है और आप इस बिज़नेस को बहुत ही आसान तरिके से कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है
सजावटी लाइट
दिवाली पर डेकोरेशन को आप कैसे भूल सकते है दिवाली पर आप बल्क में रंगबिरगी लागत सेल कर के भी बहुत अच्छा बिज़नेस कर सकते है इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं आप दिवाली पर बल्क में डिस्काउंट में लाइट खरीद कर कुछ मुनाफे के साथ सेल करने का बिज़नेस आइडियाज बुरा नहीं है
ये थे कुछ दिवाली बिज़नेस आईडिया 2022
Ponniyin selvan part 1 Movie Download Review watch online
3 thoughts on “Diwali business idea 2022 | दीपावली बिजनेस आइडिया 2022”